गिरिडीह : चौथे चरण के तहत जिले के पांच विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को चार निवर्तमान विधायकों सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस क्रम में गिरिडीह विधानसभा से जहां चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं बगोदर के निवर्तमान विधयक सहित चार, जमुआ के निर्वतामन विधायक, डुमरी से निवर्तमान विधायक सहित दो और गांडेय से निवर्तमान विधायक सहित एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।
सोमवार को गिरिडीह समारणालय परिसर में सुबह से ही काफी चहल पहल बनी हुई थी। इस दौरान गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रूमा सिंह, माले प्रत्याशी राजेश सिन्हा, बसपा से नागेश्वर दास व निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम कुमार सिन्हा अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ जुल्फिकार अली के समक्ष पहुंचे और नामाकंन पर्चा दाखिल किया।
वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक डॉ सरफराज अहमद व निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ साव अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचे और गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जमुआ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक चन्द्रीका महथा भी अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसी रवीन्द्र कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
इधर डुमरी स्थित प्रखंड मुख्यालय में बने निर्वाचन कार्यालय में डुमरी के झामुमो प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक जगरनाथ महतो व झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वहीं बागोदर विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक विनोद सिंह, भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र महतो, निर्दलीय प्रत्याशी नीलकंठ महतो व जगदीश महतो अपने समर्थकों के साथ सरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।