Giridih :गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ले में रविवार को एसडीएम विजया जाधव ने छापामारी की. इस क्रम में 50 से 60 गायों को मौके से मुक्त कराया गया. कत्ल खाने से खुद एसडीएम ने अपने हाथों से कई गायों को पकड़ कर बाहर निकाला. इस दौरान एसडीएम के साथ नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी प्रमोद मिश्र, प्रशिक्षु डीएसपी नितिन खंडेलवाल, सदर सीओ धीरज ठाकुर, एसडीएम ऑफिस के कर्मी, नगर पर्षद के कर्मी, पशु चिकित्सक की टीम, टाउन थाना प्रभारी सदलबल मौजूद थे. मौके पर यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया गया. जिसे डंप करने की प्रक्रिया की जा रही है.
मॉर्निंग वॉक के ड्रेस में पहुंची एसडीएम, मच गया हड़कंप
रविवार सुबह उक्त इलाके में मॉर्निंग वॉक करने की ड्रेस में हाथों में पानी का बोतल लिए जैसे ही एसडीएम फोर्स के साथ पहुंची तो मौके पर हड़कम्प मच गया. सभी इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद वो कत्ल खाने पहुंच गयी. मौके पर पशुपालन ऑफिसर ने वहां स्थित कत्लखानों से मांस का सैंपल लिया. वहीं इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी.
इधर इस कार्रवाई के बाद जिले भर में तरह-तरह की अफवाह भी फैली. एसडीएम ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. हालांकि इस कार्रवाई में कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव की गयी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया. वहीं एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से गौ प्रेमियों में उत्साह है. सभी एसडीएम की इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं.
कार्रवाई के बाबत एसडीएम विजया जाधव ने कहा कि काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर आज पुलिस के साथ जॉइंट ऑपेरशन किया गया. इस दौरान इलाके के रास्ते को सील कर यह कार्रवाई की गयी. बताया कि पशु चिकित्सक की टीम को लाया गया है, जिसने हर घर से सैंपल ले लिया है. बताया कि चिकित्सकों ने इसे प्रतिबंधित मांस बताया है. कहा कि लगभग 10 से 15 क्विंटल मांस मिला है. जिसे खुली जगह में डिस्पोज़ किया जाएगा. असडीओ ने कहा कि इलाके में आगे भी ऑपरेशन जारी रहेगा.