गिरिडीह : सीसीएल प्रशासन और मुफ्फसिल पुलिस ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को अहले सुबह एक बार फिर सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी की गयी।
छापेमारी में सीसीएल ओपन कॉस्ट के नजदीक पुलिस ने कई अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग किया। बताया गया कि अवैध कोयला खदान मामले को लेकर पुलिस ने खदान संचालकों का ब्योरा खंगालने का काम शुरू किया है जिसमें कोयले के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप दिख रहा है।
पुलिस ने निह्न्ति कोयला तस्कारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी तैयारी शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मुफ्फसिल पुलिस ने लगातार इलाके में छापेमारी कर खदान संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। यहां बता दें कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर कोयला तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है।
छापेमारी अभियान के नेतृत्व सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी अंजिन कुमार शर्मा, थाना प्रभारी आर के राणा कर रहे हैं।