
Giridih: गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र से अगवा नाबालिग छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही अपहर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 17 दिसंबर को ट्यूशन जाने के दौरान छात्रा का अपहरण किया गया था. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मुरगांव से आरोपी दीपक कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को भी वहां से बरामद किया.
इसे भी पढ़ेंः “स्कैम झारखंड” से “इस बार बेदाग सरकार” तक का सफर रहा सेवा के तीन सालः रघुवर
इसे भी पढ़ेंः अब ऐसा महाभारत होगा जैसे पहले कभी नहीं हुआ: हेमंत सोरेन
यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में 164 के तहत बयान और मेडिकल के लिए पीड़िता को गिरिडीह भेजा जाएगा. वहीं आरोपी दीपक को जेल भेजा गया है. बताया कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल में ले जाकर आरोपी युवक को कठोर सजा दिलाई जायेगी. ताकि अध्यनरत छात्राओं के मन में भय नहीं हो.
इसे भी पढ़ेंः राहुल ने बीजेपी पर लगाया संविधान पर हमला करने और झूठ बोलने का आरोप
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.