रांची, खूंटी। खूंटी जिले की पुलिस ने एक सर्च अभियान के दौरान भारतीय सेना लिखे 24 जैकेट जब्त किये हैं। ये जैकेट एसडीपीओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में, मुरहू के बिंदा गांव में छापेमारी के दौरान जंगल में झाडियों के बीच मिले। श्री शर्मा के मुताबिक इन्हें पीएलएफआइ को आपूर्ति किये जाने की योजना थी। पुलिस को इस बात की आशंका है कि छापेमारी की भनक मिलते ही उग्रवादी जैकेट को एक झाड़ी में छुपा कर भाग निकले होंगे.सूत्रों के मुताबिक इनकी खरीद रांची से की गयी थी.
Slide content
Slide content