खूंटी/रांची : खूंटी जिले के मुरहू मार्ग पर सात लोगों का शव बरामद हुआ है. सातों का गला रेत दिया गया है. दो के सिर धड से गायब हैं. एक के चेहरे को बूरी तरह कुचल दिया गया है. मृतकों में छह युवक और एक वृद्ध है. पुलिस को आशंका है कि यह नरसंहार माओवादियों का किया धरा है.
शवों को देखने से पता चलता है कि इनकी हत्या तीन चार दिन पहले ही की गयी. बाद में शव यहां फेंका गया. सूचना मिलने के बाद एसपी एम तमिल वानन, एसडीपीओ अश्वनी कुमार सिन्हा व अन्य पुलिस अधिकारी उस स्थान पर पहुंचे. मृतकों में चार की पहचान सपारोम के पूर्व राशन डीलर पेकनाथ मुंडा, माधव मुंडा, पुणय हंसा और आकाश हंसा के रूप में हुई है. अन्य तीन की शिनाख्त नहीं हो पायी है. सूत्रों के अनुसार, सातों को पीएलएफ़आइ के उग्रवादियों ने मारा है. हालांकि जिस स्थान से शव मिले हैं, वह माओवादियों के प्रभाव का इलाका है.पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. किसी नक्सली संगठन ने भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
