News Wing Khunti, 28 November: देश के तीन राज्यों का चार आईओसी टर्मिनल देश को सुपुर्द होगा, जिसमें झारखंड के खूंटी जिले के अनीगड़ा स्थित बना टर्मिनल शामिल है. 32 एकड़ भूमि पर 400 करोड़ की लागत से बना आईओसी टर्मिनट बुधवार को देश को समर्पित होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को आईओसी परिसर से विधिवत उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर आईओसी प्रबंधन समेत पूरी आईओसी टीम लगी हुई है.
मंगलवार शाम रांची प्रमंडल के डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर ने सभा स्थल से लेकर पूरा आईओसी टर्मिनल का निरिक्षण किया. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की एक कंपनी को लगाया गया है, साथ ही डीआईजी ने जिले के एसपी और डीएसपी को विशेष दिशा-निर्देश दिया है. मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, खूंटी डीएसपी रणवीर सिंह, नजीर अख्तर समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.