NEWSWING
Ranchi, 09 December : उत्तरी झखराटांड पंचायत रातू के पंचायत प्रतिनिधि गांव में खुले में शौच न जाने को लेकर जगरुकता अभियान चला रहे हैं. पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए हर घर में शौचालय का निर्मान कराया गया है. मुखिया मनीष मुंडा, उप मुखिया दिलबोधन साहू, वार्ड सदस्य, जल सहिया और ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में जागरुकता अभियान चलाया. गांव में हर दूसरे महीने रविवार बाजार में बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के साधु बाबा आते हैं. कुछ साधु अपना-अपना ग्रुप बनाकर पचांयत में ही किराये के मकान रहते हैं और खुले में ही शौच में करते हैं. आस-पास के तालाब के किनारे ऐसे बाबा शौच करते हैं. पंचायत ने निर्णय ले कर मकान किराया देने वाले मकान मालिकों को कहा है कि वह घर में शौचालय सुनिश्चत कराये. अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे मकान मालिक घर किराये में न दें. पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पंचायत के तालाब को साफ-सुथरा रखने के संकल्प लिया है. इसके बावजूद कुछ लोग तालाब को गंदा करने में लगे हैं. ऐसे लोगों के लिए ग्रामीणों ने तालाब के किनारे बोर्ड लगाकर तालाब किनारे शौच न करने की हिदायत दी है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.