Crime NewsHazaribaghJharkhandJharkhand StoryKhas-KhabarLead NewsRanchi

हजारीबाग: चार हजार रूपए घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा मुखिया, डोभा निर्माण कार्य की राशि निकासी के लिए मांगी थी घूस

Ranchi: हजारीबाग प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने जिले के झुरझउरी पंचायत के मुखिया को 4 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मुखिया सुमन कुमार डोभा निर्माण कार्य की राशि की निकासी के लिए घूस मांग रहा था. मंगलवार को हजारीबाग एसीबी टीम कार्रवाई करते हुए बरकट्ठा प्रखंड स्थित झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को चार हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें: निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, मिली नियमित जमानत

जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार मनरेगा योजना के तहत गंगटीयाही गांव में इनकी जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है. डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है. जिसमें से इन्हें 1,60,080 रूपया का भुगतान मिल चुका है. बाकी बचे रकम की निकासी के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करना था. इसके लिए मुखिया सुमन कुमार चार हजार रूपया घूस की मांग की. पीड़ित मामले की शिकायत एसीबी से की. शिकायत के बाद एसीबी की टीम पूरे मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुखिया को 4 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button