
Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भंडारा – गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और सूखे को जिम्मेदार ठहराया है.फड़णवीस ने कहा ज्यादातर भाजपा मतदाता शिक्षित मतदाता हैं जो सुबह में ही मतदान केंद्र पर चले जाते हैं,उनमें से कई इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के चलते वोट नहीं डाल पाए.उन्हें वापस जाना पड़ा और दिन में बाद में वे मतदान केंद्र पर नहीं लौटे. मुख्यमंत्री ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को ईवीएम में गड़बड़ी का खामियाजा उठाना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें –जो पूछना है हमसे पूछो, मेरी पत्नी से नहीं : विधायकपति योगेंद्र महतो
मानसून में होता चुनाव तो भाजपा जरूर जीतती :फड़णवीस
फड़णवीस ने कहा कि चुनाव मानसून में होता तो भाजपा अवश्य ही चुनाव जीतती उन्होंने दावा किया कि भंडारा – गोदिंया क्षेत्र में पिछले चार – पांच सालों की तुलना में इस बार भीषण सूखा रहा जिससे मतदाताओं में सत्ताविरोधी मूड बन गया.सूखे के कारण अपनी फसल का नुकसान उठा चुके किसानों में सरकार चुनाव आयोग की आपत्ति के चलते वित्तीय राहत नहीं बांट पायी मुख्यमंत्री ने 2019 में भंडारा – गोदिंया सीट जीतने का दावा किया.भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच कटु प्रचार अभियान के विषय पर उन्होंने कहा कि इसे टाला जा सकता था
इसे भी पढ़ें –बीजेपी में फिलहाल किसी तरह का सर्वे नहीं हुआ है, बिना बात पार्टी का दुष्प्रचार ना करे मीडियाः शाहनवाज हुसैन
भाजपा को लगा करारा झटका
भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर राकांपा को जीत मिली है. राकांपा उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने भाजपा के हेमंत पाटले को 48,097 वोटों से हराया. यह सीट भाजपा सांसद के नाना पटोले के इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो जाने की वजह से खाली हुई थी.लोकसभा और विधानसभा की 14 सीटों के उपचुनाव परिणाम 31 मई को घोषित हुए जिसमें भाजपा को करारा झटका लगा है. विपक्षी पार्टियों ने जहां 11 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भगवा पार्टी तथा उसके सहयोगियों को केवल तीन सीटों पर भी जीत मिल सकी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं