
San Jose : कोस्टा रिका में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 अमेरिकी नागरिक और चालक दल के दो स्थानीय सदस्य शामिल हैं. जनसुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कार्लोस हिदाल्गो ने फेसबुक पेज पर कहा कि सिंगल प्रोपेलर वाला सेस्सना 208 कारावान विमान देश के गुआनाकास्टा प्रायद्वीप में पुंटा इस्लिटा के निकट पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें- नाम बड़े और दर्शन छोटेः केंद्र के 4012 करोड़ में से राज्य ने खर्च किए सिर्फ 134 करोड़
सुरक्षा मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि निजी विमान में 10 विदेशी यात्री और चालक दल के दो स्थानीय सदस्य थे. हिदाल्गो ने दुर्घटनास्थल की तस्वीरें प्रकाशित कीं हैं जिसमें विमान के मलबे से धुआं निकलता दिख रहा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.