न्यूयॉर्क : कैंसर की रोकथाम की दिशा में वैज्ञानिकों ने एक अहम कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने एक ऐसे पदार्थ की पहचान की है, जिसमें कैंसर कोशिकाओं में वृद्धि को रोकने की अद्भुत क्षमता है। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। निष्कर्ष के मुताबिक, वह कण 6-थायो-2-डिऑक्सीगुआनोसीन (6-थायोड जी) है, जो कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोक सकता है।
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर में प्रोफेसर जेरी शाय ने कहा, “6-थायोड जी की बेहद थोड़ी मात्रा ही कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को प्रभावित करने के लिए काफी है।”
चूहों पर किए गए अध्ययन के दौरान 6-थायोड जी के इलाज का लीवर, रक्त तथा किडनी पर कोई भी प्रतिकूल असर सामने नहीं आया है।
कोशिकाओं की वृद्धि पर नियंत्रण उसके गुणसूत्रों में स्थित टेलोमेयर्स द्वारा होता है, जो कोशिकाओं में स्थित गुणसूत्रों के सबसे निचले हिस्से में होता है। कोशिका के विभाजन के वक्त यह हिस्सा छोटा हो जाता है।
6-थायोड जी टेलोमेयर्स को इतना छोटा कर देता है कि वह विभाजन के लायक ही नहीं रह जाता, जिसके कारण अंतत: उस कोशिका की मौत हो जाती है। आईएएनएस