Lohardaga: भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्येंद्र गर्ग ने शनिवार को लोहरदगा में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. कहा कि सिर्फ योजनाएं नहीं बनाएं, बल्कि योजनाओं को मूर्त रूप देकर गांव एवं ग्रामीणों का विकास करें. उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसका अधिकारी ध्यान रखें. सभी अधिकारियों को संचालित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को गुणवता पूर्ण सड़क निर्माण करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही कार्य के बाद पांच वर्ष तक संबंधित संवेदक को ही सड़क की देखरेख के लिए जिम्मेवारी सौंपने की बात कही. वहीं जिले के ओडीएफ होने पर उन्होंने उपायुक्त को बधाई दी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.