रांची : कृषि विभाग में खाली पदों पर मई माह में बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश विभाग को दिया गया है। झारखंड मंत्रालय, प्रोजेक्ट भवन में विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह आदेश विभागीय अधिकारियों को दिया। इसके अलावा रघुवर दास ने किसानों की जरूरत के मुताबिक स्थल का चुनाव कर वहां वर्षा जल को रोकने की व्यवस्था की जाये। जो तालाब उपयोग में नहीं लाये जा रहे हैं उन्हें ठीक किया जाये। कृषि सबंधी उपयोग के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कृषि आधारित उद्योग नहीं हैं उन जिलों उद्योग के लिए प्राथमिकता दी जाये। साथ ही चेकडैम का निर्माण कहां किया जाना है यह सलाह ग्रामीणों से ली जाये।
उन्होंने पलामू, गढ़वा, संताल परगना के लिए कृषि योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। किसानों को तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रमंडल स्तर पर कृषक मित्र सम्मेलन आयोजित करने की बात उन्होंने कही। सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, कृषि निदेशक जटा शंकर चौधरी और वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।