Ramgarh, 20 October: कुजू कोयला मंडी में रात में दीपावली की तैयारी कर रहे करीब आधा दर्जन ट्रक चालक लूटपाट के शिकार हो गयेे.

एक लाख नगद की लूटपाट की और चलते बने

जानकारी अनुसार बीती रात कुजू कोयला मंडी के भोजपुर होटल व पार्किंग में करीब आधा दर्जन ट्रक चालक अपने अपने ट्रक लगाकर दीपावली की जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच अपराधियाें ने धावा बोलकर सभी से करीब एक लाख नगद की लूटपाट की और चलते बने.
रात को गस्त लगाने वाले गार्ड थे नदारद
घटना के संबंध में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. साथ ही अपराधी कौन थे और कहां से अचानक आकर लूटपाट करने लग गये इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है. इलाके में रात में गस्त लगानेवाले गार्ड भी घटना के दौरान कहीं नजर नहीं आये.