News Wing Palamu, 08 December: पलामू की खोई पहचान को पुनः वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत विगत एक साल के प्रयास से लाह उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है. राज्य के राजकीय फूल पलाश से हर्बल गुलाल बनाने का नया व्यवसाय शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सखी मंडलों के माध्यम से पलाश फूल संग्रह किया जाएगा. इस काम से यहां के लोग आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनेंगे. उक्त बातें पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने कही. वे शुक्रवार को कुंदरी लाह बगान में संचालित लाह उत्पादन व पलाश फूल संग्रहण के 6 दिवसीय प्रमंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुंदरी लाह बगान से ग्रामीणों को नए रोजगार उपलब्ध होंगे. इसमें महिलाओं की भागीदारी अत्यधिक है.
इन इलाकों की महिलाओं को मिल रहा प्रशिक्षण
डीसी ने बताया कि लेस्लीगंज, मेदिनीनगर, चैनपुर, छतरपुर, सतबरवा एवं पाटन प्रखण्ड के लाह उत्पादन एवं पलाश फूल संग्रहन का प्रशिक्षण ऋद्धि-सिद्धि प्राथमिक लाह उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड कुन्दरी एवं वन विभाग द्वारा जेएसएसपीएस के सखी मंडलों के ग्राम संगठनों को दिया जा रहा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.