
New Delhi : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने किसानों को उपज की मूल लागत के बराबर भी कीमत नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया. येचुरी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. येचुरी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में किसानों को लहसुन की अब तक की सबसे कम कीमत मिलने का हवाला देते हुये कहा कि, किसानों की आय को दोगुना करने के मोदी सरकार के वादे का झूठ उजागर हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों को उपज की मिल रही कीमत में मूल लागत भी नहीं मिल पा रही है और सिर्फ ‘जुमले….’

New Delhi : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने किसानों को उपज की मूल लागत के बराबर भी कीमत नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया. येचुरी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. येचुरी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में किसानों को लहसुन की अब तक की सबसे कम कीमत मिलने का हवाला देते हुये कहा कि, किसानों की आय को दोगुना करने के मोदी सरकार के वादे का झूठ उजागर हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों को उपज की मिल रही कीमत में मूल लागत भी नहीं मिल पा रही है और सिर्फ ‘जुमले….’
इसे भी पढ़ें – झारखंड में “प्रशासनिक सिस्टम” की जगह “सिंडिकेट सिस्टम” ने ले ली है ः सरयू राय
येचुरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान दो रुपये प्रति किलो की कीमत पर लहसुन की बिक्री करने को मजबूर हैं. इस समस्या को उजागर करती मीडिया रिपोर्टों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि कम से कम कृषि उपज की मूल लागत तो किसानों को मिलना ही चाहिये. उन्होंने वाम दलों के संयुक्त किसान संगठन ‘किसान सभा’ से किसानों के बकाये का भुगतान नहीं होने सहित अन्य मुद्दों को जोर–शोर से उठाने का भी आह्वान किया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
329237 766911Hello! I merely want to make a enormous thumbs up with the fantastic info youve here during this post. We are returning to your weblog for additional soon. 759478