नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर तथा झारखंड में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। जम्मू एवं कश्मीर में जहां 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, वहीं झारखंड में 65 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 2008 में जहां 68.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, वहीं इस बार इसमें बढ़त देखी गई।
उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने मीडिया से कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में 61.04 फीसदी मतदान हुआ था।
जुत्शी ने कहा कि दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पांच जिलों के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। रिआसी में 80 फीसदी, जबकि उधमपुर में 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, “मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।”
झारखंड में 64.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 58.26 फीसदी था।
उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में 63.82 फीसदी मतदान हुआ था।
झारखंड में दूसरे चरण के तहत सात जिलों के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुए।
इस बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में मतदान के दौरान 1.1 करोड़ रुपये जब्त किए गए, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में 67 लाख रुपये जब्त किए गए।
झारखंड में पेड न्यूज के 16 मामलों की खबर है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में ऐसे पांच मामले प्रकाश में आए हैं।