
New Delhi : सरकार ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक समिति ने पत्थरबाजी के आरोपी 5,000 युवकों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की सिफारिश की है.
आरोपियों के खिलाफ मामलों को वापस लेने के लिए उठाएं जरूरी कदम : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में समिति का गठन किया था ताकि युवकों के खिलाफ दर्ज मामलों की समीक्षा हो सके और मामलों को वापस लेने के लिए कानूनी पहलुओं पर गौर किया जा सके. उन्होंने कहा कि समिति ने 4,961 युवकों (एक बार अपराध करने वाले) से जुड़े 850 मामलों को लेकर कुछ शर्तों की सिफारिश की है.’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा था कि पहली बार पथराव करने के आरोपियों के खिलाफ मामलों को वापस लेने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.