नई दिल्ली : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान, जम्मू एवं कश्मीर में भारत के खिलाफ छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। जनरल सुहाग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पाकिस्तान अपने देश में आतंकवादी घटनाओं का शिकार होने के बावजूद जम्मू एवं कश्मीर में छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहा है।”
उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हाल के आतंकवादी हमलों से स्पष्ट है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर आज भी चल रहे हैं।
जनरल सुहाग ने कहा, “आतंकवादियों की ओर से किए जा रहे हमले उनकी हताशा को दर्शाते हैं। इससे यह भी पता चलता है कि सीमा पार आतंकवादियों के शिविर अब भी चल रहे हैं।”