नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का विमान एयर फोर्स वन रविवार सुबह दिल्ली पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की।
ओबामा और मोदी ने इस दौरान हाथ मिलाया और एकदूसरे को गले लगाया। मोदी के अतिरिक्त बिजली मंत्री पियुष गोयल भी इस दौरान मौजूद थे।
ओबामा तीन-दिवसीय भारत दौरे पर पत्नी मिशेल और शीर्ष-स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।