
Melbourne : भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को आज यहां अपने अपने जोड़ीदारों के साथ आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारत और फ्रांस की जोड़ी दो में से एक प्वाइंट का फायदा उठाने में रही सफल
फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेस्लिन के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में आस्ट्रिया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी के खिलाफ 4-6 7-6 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. भारत और फ्रांस की जोड़ी दो घंटे से कुछ अधिक समय तक चले इस मुकाबले में दो में से एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाने में सफल रही जबकि उनकी विरोधी जोड़ी ने 12 में से तीन ब्रेक प्वाइंट बनाये. बोपन्ना और रोजर वेस्लिन की जोड़ी दो ही ऐस लगा पायी जबकि मराच और पाविच ने सात ऐस लगाये.
इसे भी पढ़े- सुनिये माननीय, पूर्व विधायक आपके बारे में क्या कह रहे हैं…
शरण को भी झेलनी पड़ी हार
इससे पहले शरण और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मार्सेलो मेलो के खिलाफ 6-3 6-7 4-6 से हार झेलनी पड़ी. शरण और राजीव की जोड़ी ने छह में से दो ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया जबकि विरोधी जोड़ी ने चार में से दो ब्रेक प्वाइंट को जीत में बदला. तीसरे दौर का यह मुकाबला दो घंटे और 12 मिनट चला.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.