रांची : ऑक्सफैम इंडिया पार्टनर्स मीट 2015 का तीन दिवसीय कार्यक्रम कामिल बुल्के पथ स्थित एस.डी.सी. सभागार में संपन्न हो गया। कार्यक्रम में ऑक्सफैम इंडिया बिहार, झारखण्ड के 22 पार्टनर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों में किए गए कामों की चर्चा की गई और भविष्य के कार्यों को और बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली कार्यालय और पटना क्षेत्रीय कार्यालय के लोग भी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मधुकर, लक्ष्मी मुंडा, दिल्ली टीम की रीना सोनी एवं विवेक उपस्थित थे। अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले बिहार झारखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले सामजिक कार्यकर्ताओं में महिलाओं पुरुषों के अलावा नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली समस्तीपुर की शिवानी कुमारी भी शामिल है। यह जानकारी ऑक्सफैम के प्रोजेक्ट जेंडर जस्टिस पर काम करने वाली प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर श्रीमती रेणु प्रकाश ने दी।
(रिपोर्ट : के. ई. सैम)