राची : धुर्वा सेक्टर तीन स्थित एचईसी विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान में निगम के श्री जी.के. यादव, वरीय उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, वरीय उप महाप्रबंधक (जन सम्पर्क विभाग), श्री एस. सुब्रमण्यम, वरीय उप महाप्रबंधक, (मानव संसाधन विभाग), श्री जगन मुखर्जी, वरीय उप महाप्रबंधक, श्री दीपक दूबे, वरीय उप महाप्रबंधक, (कार्मिक एवं प्रशासन विभाग, एच.एम.बी.पी.) एवं श्री आर.पी. सिन्हा, वरीय उप महाप्रबंधक (सतर्कता विभाग) के अधिकारियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई में योगदान दिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एन. पाठक के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।