नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को उबेर टैक्सी कंपनी की ‘सभी गतिविधियों’ पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कदम कंपनी के एक ड्राइवर के दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उठाया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उबेर टैक्सी कंपनी को भविष्य में किसी भी तरह की सेवा देने से रोकने के क्रम में काली सूची में डाल दिया है।
टैक्सी चालक तीन दिन की पुलिस हिरासत में
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक 25 वर्षीय कामकाजी युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी टैक्सी चालक को एक अदालत ने सोमवार को यहां तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
महानगर दंडाधिकारी अंबिका सिंह ने 32 वर्षीय टैक्सी चालक शिवकुमार यादव से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दिल्ली पुलिस को दे दी।
टैक्सी चालक ने हालांकि पहचान परेड के लिए जाने से इंकार कर दिया। टैक्सी चालक उबेर टैक्सी कंपनी से संबद्ध रहा है। आईएएनएस