News Wing
Muzaffarnagar, 11 November: शामली जिले में 13 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार के प्रयास में एक स्कूली शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सर्किल अधिकारी वीर पाल सिंह ने बताया कि यह घटना कथिततौर पर नौ नवंबर को उस समय हुयी जब शिक्षक ने लड़की को स्कूल परिसर में एक कमरे में बुलाया. सिंह ने बताया कि घर पहुंचने के बाद लड़की ने मां-बाप को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक हरबिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल शिक्षक फरार है. वहीं उन्होंने बताया कि शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अन्य लोगों के साथ लड़की के माता-पिता ने 10 नवंबर को सुबह स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.