नई दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने ओर मंजे हुए अभिनेता इरफान खान ने हमेशा से ही खूबसूरत लड़कियों के साथ काम किया है। चाहे वह कोई भारतीय अभिनेत्री हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोई अदाकारा। इरफान अक्सर अपनी फिल्मों में चर्चा में रहे हैं। तब्बू से लेकर नटाले पोर्टमैन तक और अब ईरानी ब्यूटी गोलशिफ्टी फाराहानी के साथ इरफान खान दिखेंगे फिल्म किस्सा में। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अनूप सिंह। यहां फाराहाना के बारे में बताते चलें कि अपनी खूबसूरती के अलावा फाराहानी की पहचान ‘बॉडी ऑफ लाइ’ और ‘एम फॉर मदर’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय के लिए भी होती है।
एक फ्रेंच वीडियो में अंग प्रदर्शन करने के बाद इस विद्रोही अभिनेत्री पर इरान में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है। फिलहाल उन्होंने अभी फ्रांस में ही शरण ली है।
(सुभाष के झा डीएनए)