नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि यह समाज में भाईचारे का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, “ईद-उल-फितर के मुबारक अवसर पर सभी को बधाई। पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है।”
उन्होंने कामना की, “यह त्योहार हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करे और देश में शांति लाए। सभी को समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य मिले।”