बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने उत्तरी इराक में अल्पसंख्यक समुदाय याजिदी के बंधक बनाए गए 200 बुजुर्गो को रिहा कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुर्दीश सूत्रों ने बताया कि 200 लोगों को कई महीनों तक किरकुक में बंधक बना कर रखा गया था। इन्हें शनिवार को रिहा कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि इन्हें किरकुक के स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था और कई चिकित्सक और स्वयंसेवी उन्हें चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने आते थे।
2014 अगस्त की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट ने सिंजार शहर पर कब्जा कर लिया था और कई याजिदियों का अपहरण कर लिया था।
इराक में 10 जून, 2014 को सुरक्षा बलों और इस्लामिक स्टेट के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद हालात तेजी से बिगड़े हैं।