
Jakarta : इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप के पास तेज गति से चलने वाले एक मोटर नौका के डूबने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी,जबकि 42 लोगों को बचावकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और एक व्यक्ति अब भी लापता है.
नौका में पांच बच्चों सहित 48 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य थे सवार
उत्तरी कालिमंतान प्रांत की राजधानी तानजुंग सेलर से ताराकन जा रही नौका अनुग्रह एक्सप्रेस सोमवार को डूब गयी जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गये हैं. ताराकान में राहत एवं बचाव अधिकारी मनानगाप दजुमाला ने बताया कि हादसे के बाद 42 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. यात्रियों में से एक अब भी लापता है. उन्होंने बताया कि इस नौका में पांच बच्चों सहित 48 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. पुलिस नाव के डूबने के कारणों का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें: कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना, 12 लोगों की मौत
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
उल्लेखनीय है कि 2015 दिसम्बर में मध्य इंडोनेशिया में खराब मौसम से जूझ रही एक यात्री नौका के समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 23 लोगों को बचा लिया गया. जबकि कई लोग अभी भी लापता थे. सुलावेसी द्वीप के शहर कोलाका से सिवा के लिए जा रही फाइबरयुक्त इस नौका में 110 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे, जो खराब मौसम के कारण तीन मीटर से भी ज्यादा ऊंची लहरों की चपेट में आ गई थी.
वहीं दिसम्बर 2011 में इंडोनेशिया से ऑस्ट्रेलिया की ओर से जा रही एक नौका पलट जाने की घटना के बाद कई क्षतविक्षत शव बरामद किए गए थे. यह हादसा पूर्वी जावा के निकट हुआ था. नौका में लगभग 250 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर अफगान नागरिक थे. इस घटना के बाद कम से कम 47 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. वहीं अधिकारियों ने 30 शव बरामद किए थें.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.