नई दिल्ली, 16 मार्च | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आम बजट में सब्सिडी में कटौती के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को यह कठिन निर्णय न चाहते हुए भी लेना ही होगा। साथ ही उन्होंने तेज व समग्र आर्थिक विकास पर भी बल दिया। वित्त वर्ष 2012-13 के लिए शुक्रवार को लोकसभा में पेश आम बजट में सब्सिडी को कम कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो प्रतिशत पर लाने का प्रस्ताव किया गया है।
इसकी सराहना करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार को पेट्रोलियम तथा अन्य पदार्थो की कीमत समायोजित करनी होगी।
दूरदर्शन के साथ बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा, “हमें यह मुश्किल निर्णय न चाहते हुए भी लेना ही होगा। सब्सिडी कम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या इस प्रस्ताव को सरकार के सहयोगी दलों का समर्थन प्राप्त होगा, मनमोहन सिंह ने कहा, “हम सहयोगियों से बाचतीत कर उन्हें इसके लिए सहमत करेंगे।”


व्यावहारिक फैसलों की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में हम अपनी विकास दर बनाए रखने में अधिक कामयाब रहे।”


तेज, सतत व समग्र विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “विकास के मामले में हम आगे बढ़ रहे हैं।”