मुंबई : आमिर खान के बाद अब अभिनेता ऋतिक रौशन आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोअनजो दाड़ो’ में लगभग नग्न अवस्था में दिखने वाले हैं। इस बात का खुलासा इस फिल्म से संबंधित सूत्र ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ से किया है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऋतिक अभी भुज में ठहरे हुए हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने लाइफ को बताया है कि इस फिल्म के एक दृश्य में ऋतिक लगभग नग्न अवस्था में दिखेंगे।
यह फिल्म खास कर सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित होगी। फिलहाल फिल्म की ओपनिंग शॉट लोगों में खास चर्चा का विषय बना हुआ है। और एक बार फिर से आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ जैसा दृश्य लोगों को देखने को मिलेगा।