
Ranchi : एक अप्रैल से सोच समझकर खरीदारी करें. बैंकों से लेन-देन में सावधानी बरतें. ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. पहली अप्रैल से ऐसे एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर बदलाव होने वाले हैं. जिनका सीधा रिश्ता आपकी जेब से है. वहीं कई नये नियम आपके जीवन में बड़े बदलाव भी लाने वाले हैं. वहीं कई बदलाव से आपको राहत का मरहम भी लग सकता है.
Ranchi : एक अप्रैल से सोच समझकर खरीदारी करें. बैंकों से लेन-देन में सावधानी बरतें. ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. पहली अप्रैल से ऐसे एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर बदलाव होने वाले हैं. जिनका सीधा रिश्ता आपकी जेब से है. वहीं कई नये नियम आपके जीवन में बड़े बदलाव भी लाने वाले हैं. वहीं कई बदलाव से आपको राहत का मरहम भी लग सकता है.
- पहला बदलाव ये आएगा कि हेल्थ और एजूकेशन सेस में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. ये पहले 3 फीसदी था, जिसे अब 4 फीसदी कर दिया गया. ये एक अप्रैल से लागू होगा.
- एक अप्रैल से ही शेयर बाजार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में किए निवेश पर अगर एक साल में एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता है तो आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा.
- सरकार ने आम आदमी को जो राहत दी है उसके तहत सैलरीड क्लास के लोगों को 40 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा. इस नियम के तहत आपके वेतन से 40,000 रुपये की सीमा को छोड़कर बाकी सैलरी पर इनकम टैक्स लगेगा.
- 80 डीडीबी के तहत सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली टैक्स छूट एक लाख रुपये होने जा रही है.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेश की सीमा को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये होने जा रही है.
- वरिष्ठ नागरिकों को पोस्ट ऑफिस और बैंकों से मिले 50,000 रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री है.
महंगे हो जायेंगे लग्जरी सामान
बजट 2018-19 में सरकार ने कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी फ़ीस बढ़ा दी है. ऐसे में एक अप्रैल से महंगे फोन, कार, ब्यूटी प्रोडक्ट, एलईडी टीवी, महंगी बाइक जैसे प्रोडक्ट के दाम में 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
- सिगरेट, सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपए प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपए प्रति हजार हो जाएगा
- तंबाकू और पान-मसाले पर उत्पाद शुल्क 10 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी कर दिया जाएगा
- मोटरसाइकिल, कार और कॉमर्शियल वाहन के बीमा एक अप्रैल से महंगे
- टोल टैक्स में 2-3 फीसदी की बढ़ोत्तरी
- एलईडी बल्ब
- चांदी के सामान
- एलईडी, ओएलईडी पैनल्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 7.5-10 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो जाएगी
- महंगे एलईडी, एलसीडी, कर्व्ड टीवी के दाम एक अप्रैल से 5 से 10 फीसदी तक बढ़ाएगी
- मोबाइल फोन पर भी कस्टम ड्यूटी चार्ज बढ़ जाएंगे
इसे भी पढ़ें – चार लाख का केक, 19 लाख का फूल और 2.5 करोड़ का टेंट : झारखंड की बेदाग सरकार पर अब “स्थापना दिवस घोटाले” का दाग
जरूरी चीजों पर आम आदमी को राहत
नये वित्त वर्ष में कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से मोबाइल और टीवी जैसे आइटम महंगे हो जाएंगे. हालांकि, टीवी पैनल के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट ओपन सेल पर बजट में घोषित 10% ड्यूटी को घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.
- सरकार ने इस बार के बजट में रेलवे ई-टिकट पर सर्विस टैक्स घटाने की बात कही थी. इससे रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी.
- केंद्र सरकार लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी हुई है और इसी के तहत एक अप्रैल से प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनें सस्ती हो जाएंगी.
- नए वित्तीय वर्ष में मोबाइल चार्जर, RO, देश में तैयार हीरे, जीवनरक्षक दवाएं, नमक, माचिस, LED, HIV की दवा और सिल्वर फॉइल पर राहत मिलने जा रही है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.