
New Delhi: केन्द्रीय जनजाति राज्यमंत्री जसवंत सिंह भाभोर ने कहा कि भारत के विकास में आदिवासी समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है. आदिवासी समाज को साथ में रखकर ही विकास को परिपूर्ण आकार दिया जा सकता है. जहां कहीं भी आदिवासी समुदाय की उपेक्षा एवं उत्पीड़न होता है तो वह राष्ट्र के लिए पीड़ादायक है. वर्तमान सरकार आदिवासी समाज को उपेक्षित नहीं होने देगी. भाभोर ने 10 पंडित पंत मार्ग पर प्रख्यात जैन संत एवं आदिवासी जनजीवन के प्रेरणास्रोत गणि राजेन्द्र विजयजी की पुस्तक ‘आदिवासी सभ्यता और संस्कृति‘ का लोकार्पण करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि गणि राजेन्द्र विजयजी जैसे संत इस राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक हैं और वे आदिवासी समुदाय के जनजीवन के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. उनकी पुस्तक से आदिवासी समुदाय को बल मिलेगा.
आदिवासी जनजीवन को राष्ट्र की मूल धारा में लाना होगा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनसुखभाई वसावा ने कहा कि भारत को यदि शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाना है तो आदिवासी जनजीवन को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा. विकास की मौजूदा अवधारणा इसलिए विसंगतिपूर्ण है कि उसमें आदिवासी जनजीवन की उपेक्षा एवं उनके अधिकारों की अवहेलना की गयी है. एक संतुलित समाज रचना के लिए आज आदिवासी जनजीवन को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः पहले आप-पहले आप की लखनवी तहज़ीब पर टिकी रही झारखंड की 2017 की राजनीति
सशक्त मंच बनाकर आदिवासी संस्कृति को जीवंत करना होगा
गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आदिवासी अपना मूल्यांकन करना सीखे और खोई प्रतिष्ठा को पुनः अर्जित करें. यह कार्य राजनीति के आधार पर संभव नहीं है. इसके लिये संतपुरुषों एवं संस्कृतिकर्मियों को जागरूक होना होगा और एक सशक्त मंच बनाकर आदिवासी संस्कृति को जीवंत करना होगा.
आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत
सांसद रामसिंहभाई राठवा ने कहा कि आज आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत है. अक्सर उनका राजनीतिक शोषण होता रहा है. इस अवसर पर सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ललित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया. पुणे महाराष्ट्र से आये राजू ओसवाल, पीस ऑफ इंडिया के विशाल भारद्वाज, गोपाल पहाड़िया, पार्षद सुशीला शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की जीवनशैली से जुड़ी गणि राजेन्द्र विजय की पुस्तक को उपयोगी बताया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.