गिरिडीह : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन आज गिरिडीह के उपायुक्त डॉ मुकेश कुमार वर्मा करेंगे। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा है कि सर जेसी बोस बालिका उच्च विधालय में आयोजित पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, मेहन्दी, क्विज प्रतियोगिताओं के अलावा 14 जनवरी को विशेष पतंग उत्सव का भी आयोजन किया गया है।
क्वीज एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च विद्यालय एवं इंटर स्तरीय छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में पटना, दिल्ली, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद समेत कई अन्य नामी गिरामी प्रकाशनों के वितरक अपने स्टॉल लगा रहे हैं। जिसमें दीपा प्रकाशन, शारदा प्रकाशन, विप्लव प्रकाशन, एस प्रकाशन प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि 13, 14 व 15 जनवरी तक चलने वाले पुस्तक मेले का समापन 15 जनवरी को होगा, जिसमें क्षेत्र के सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।