राँची/खरसाँवा: मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि आकषर्णी स्थल को पर्यटन-स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके इर्द-गिर्द वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण कर इसे प्राकृतिक रूप से सँवारा जाएगा ताकि यहाँ आकर आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक मनोहारी वातावरण का आनन्द पर्यटक ले सकें। माननीय मुख्यमंत्री आज आकर्षणी स्थल पर लगे मेले के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने सभी लोगों को मकर पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
उन्होने कहा कि बेटियाँ बोझ नहीं हैं। उन्हें पढ़ा-लिखा कर सषक्त बनाएँ। राज्य सरकार ने बेटियों के वास्ते ही मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना शुरू कर दी है। अब जन्म के समय से ही बेटी के नाम से स्थानीय पोस्ट आॅफिस में पैसा जमा हो रहे हैं। इन पैसों से वह अपनी पढ़ाई-लिखाई करते हुए आगे बढ़ेगी । बेटियों का हौसला सरकार बढ़ा रही है। आप भी बढ़ाएँ और सबों को इसका लाभ-दिलवाएँ। आधी आबादी के सषक्तिकरण से परिवार, समाज के साथ-साथ झारखण्ड मजबूत होगा। विकास में सबकी भागीदारी को आवष्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर झारखण्ड को विकास के पथ पर ले चलते हुए इसे अग्रणी राज्य की पंक्ति में सथापित करें। इस अवसर पर पूव विधायक श्री मंगल सिंह सोय भी उपस्थित थे।
Slide content
Slide content