बगदाद : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक के उत्तरी प्रांत सलाहुद्दीन में अपने चार वरिष्ठ कमांडरों का सिर कलम कर दिया। आईएस का आरोप था कि ये चारों कमांडर, इराक के सरकारी बलों के साथ लड़ाई के दौरान वहां से भाग निकले थे।
‘इराकी न्यूज’ की वेबसाइट से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि आईएस के मुखिया इब्राहिम-अल-समराय उर्फ अबू बकर अल-बगकदादी ने गोली मारने वाले दस्ते को आईएस के चार कमांडरों को इराक से लगभग 300 किलोमीटर दूर शिरकत शहर की सीमा पर गोली मारने का आदेश दिया था।
आईएस ने इराक में जून, 2014 से अपना आतंक फैलाना शुरू किया था।
भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादी इराक की शिया, सुन्नी, कुर्द और ईसाई समुदायों के खिलाफ सामूहिक हत्याओं सहित बहुत से भयानक कार्य कर रहे हैं।
इराकी सैनिक, पुलिस इकाइयां, कुर्द बल, शिया स्वयंसेवी और सुन्नी आदिवासियों ने हाल ही में इराक के कुछ हिस्सों से आईएस को बाहर करने में सफल हुए हैं।