इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान के शिनवारसक क्षेत्र में एक अलकायदा सरगना मारा गया है। समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिनेशनंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि सेना के ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान के कारण अलकायदा सरगना अदनान अल शुकरीजुमा उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी से एक परिसर में छिपने के लिए इस इलाके में आया था।
बयान में कहा गया, “सेना के हमले में अदनान के साथी और स्थानीय सेवा प्रदाता भी मारे गए।”
बयान के अनुसार, अदनान अल शुकरीजुमा अलकायदा नेतृत्व का मुख्य सदस्य था। वह समूह के सभी बाहरी अभियानों का प्रभारी था।
सेना की छापेमारी के दौरान, एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पाकिस्तानी सेना ने इस साल जून में उत्तरी वजीरिस्तान के जंगलों में छिपे स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान शुरू किया था।
यह अभियान देश के कराची हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था। आईएएनएस