News Wing
Agency, 16 Augut: कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को अमेरिका ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है, साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन पर बैन लगा दिया है. आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशों के लिए इसे बड़ी कामयाबी समझा जा रहा है. अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित इस आतंकवादी संगठन को बैन कर दिया है. प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका में मौजूद आतंकी संगठन की किसी भी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और अमेरिकियों से कहा जाएगा कि वे इस आतंकी संगठन से किसी भी तरह का लेन-देन न करें.