मुंबई : फिल्म अभिनेत्री एवलिन शर्मा का कहना है कि वह खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर निखारना चाहती हैं। एवलिन जल्द ही महाक्षय चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘इश्क दरिया’ में नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, “मुझे विदेशी युवती की भूमिकाएं मिल रही हैं, लेकिन हर भूमिका दूसरे से अलग है।”
एवलिन ने कहा, “मैं विदेशी युवती की भूमिकाएं करके खुश हूं, लेकिन साथ ही मैं बतौर अभिनेत्री खुद को निखारना चाहती हूं। मैं कुछ अलग हटकर भूमिकाएं भी करना चाहती हूं।”
वी. के. प्रकाश निर्देशित फिल्म ‘इश्क दरिया’ 15 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।
एवलिन से यह पूछे जाने पर कि अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय के साथ पहली बार काम करने का अनुभव कैसा रहा, उनका जवाब था, “उनके साथ फिल्म शूटिंग के दौरान अच्छा वक्त गुजरा। वह बेहद पेशेवर हैं और स्टार-पुत्र होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।”