मुंबई: दुनिया को अलविदा कर चुके बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी संपत्ति से पत्नी डिंपल कपाडिया को बेदखल कर दिया है. सूत्रों ने बताया है कि बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार के सामने ‘काका’ की वसीयत पढ़ी गई जिसमें यह सामने आया कि डिंपल को संपत्ति का हिस्सा नहीं मिलेगा.
राजेश खन्ना करीब एक हजार करोड़ की अपनी संपत्ति बेटी ट्विंकल खन्ना व रिंकी खन्ना के नाम कर गए हैं. सूत्रों की मानें तो ‘काका’ को पहले ही अपनी मौत का आभास हो गया था.
‘काका’ सच्चाई को जानते थे इसलिए उन्होंने वक्त रहते अपनी वसीयत तैयार करवा ली थी जिसमें निवेश की जानकारी और तमाम बैंक अकाउंट एक्सेस करने का हक अपनी दोनों बेटिया ट्विंकल खन्ना व रिंकी को दे दिया था.
वसीयत राजेश खन्ना, डिंपल कपाडिया, दामाद अक्षय कुमार व कुछ खास दोस्तों और फैमिली डॉक्टर दिलीप वालवकर के सामने पढ़ी जा चुकी है.