
Ranchi: आइएएस-आइपीएस जिन्हें लाखों की सैलरी मिलती है, सरकार उन्हें महीने की 5 तारीख तक किसी भी हाल में सैलरी दे देती है. इसके उलट 8 से दस हजार रुपये पानेवाले अनुबंधकर्मियों को सरकार मानदेय देने में साल भर से अधिक का समय लगा देती है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग में काम करनेवाले सभी जिलों के अनुबंधकर्मी कमोबेश एक साल से अधिक से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं.
जीवनयापन उधार के पैसों से ही हो रहा है. पैसों के आभाव में ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. राज्य के कई विभागों में काम करनेवाले अनुबंधकर्मियों का भी हाल यही है.
हर बार आंदोलन और लाठी खाने के बाद ही विभाग के द्वारा उन्हें पैसे दिये जाते हैं. राज्य के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में काम करनेवालों के बारे में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कई ऐसे जिले हैं जहां पर 2017 से सैलरी नहीं मिली है. लगभग सभी जिलों में कार्यरत कर्मी एक साल से अधिक समय से अपने मानदेय का इंतजार कर रहे हैं.
इन जिलों में इतने दिनों से नहीं मिला है मानदेय
गोड्डा- एक साल से नहीं मिला है वेतन, 7 करोड़ बकाया
एमजीएम जमशेदपुर- मई 2019 तक का ही भुगतान, 7 करोड़ बकाया
बोकारो- अप्रैल 2019 के बाद से बकाया, 3.85 करोड़ बकाया.
धनबाद पीएमसीएच- अक्टूबर 2017 से जून 2019 तक का भुगतान नहीं हुआ है. एजेंसी का काम समाप्त हो चुका है. अब पांच एजेंसियों को मिला है काम
गिरिडीह- अप्रैल 2019 से भुगतान लंबित.
जामताड़ा- सितंबर 2018 से अब तक का भुगतान लंबित, 5 करोड़ 50 लाख चाहिए.
गढ़वा- स्वास्थ्य मंत्री के जिला में अप्रैल 2018 से अब तक का भुगतान बकाया है. 6 करोड़ 11 लाख 82570 के साथ 9 करोड़ 44 लाख 71 हजार 766 रुपये.
इटकी रांची- आरोग्यशाला में मई 2019 से अबतक का भुगतान नहीं हुआ है.
पलामू- मार्च 2019 से बकाया.
साहेबगंज- अप्रैल 2019 से अभी तक का बकाया. 10 करोड़ 91 लाख 36 हजार 73 रुपया बकाया है.
रामगढ़- मार्च 2019 से अब तक मजदूरों का नहीं हुआ भुगतान. 1 करोड़ दस लाख रुपया बकाया.
इसे भी पढ़ें – #ElectoralBonds: चुनावी बांड पर RBI ने कहा था- मनी लांड्रिंग को मिलेगा बढ़ावा, मोदी सरकार ने खारिज कर दी थी आपत्ति
इन कर्मियों के लिए इतना वेतन है निर्धारित
चालक | 14,314 रुपये |
कुक | 10,281 रुपये |
परिधापक | 14,314 रुपये |
कंप्यूटर ऑपरेटर | 14,314 रुपये |
सहायक | 14,314 रुपये |
ईसीजी टेक्नीशियन | 14,314 रुपये |
एक्स-रे टेक्नीशियन | 14,314 रुपये |
लैब टेक्नीशियन | 14,314 रुपये |
इलेक्ट्रिशियंस जनरेटर संचालक | 14,314 रुपये |
पोस्टमार्टम हेतु सहायक कर्मी | 10,281 रुपये |
सफाई कर्मी | 10,281 रुपये |
पलंबर | 14,314 रुपये |
कर्मी लॉन्ड्री सर्विस के लिए | 10,281 रुपये |
इसे भी पढ़ें – पार्टी को छोटा कह लोगों ने किया मुंह बंद कराने का प्रयास, बड़ी संख्या में विधानसभा पहुंच देंगे जवाब: आजसू