
New Delhi: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर बयान देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिरासत में लिये गये नेताओं पर स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा.
मंगलवार को लोकसभा में शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का निर्णय स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा, और वहां के मामले में केंद्र सरकार दखल नहीं देगी.
जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य-शाह
सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्न के उत्तर में शाह ने मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य है, लेकिन वह कांग्रेस की स्थिति सामान्य नहीं कर सकते.
HM: 99.5% students sat for exams there,but for Adhir Ranjan ji this is not normalcy,7 lakh ppl availed OPD services in Srinagar,curfew,sec 144 removed from everywhere. But for Adhir ji only parameter for normalcy is political activity. What about local body polls which were held? https://t.co/YXEJAiA3ME pic.twitter.com/vwahLWeACO
— ANI (@ANI) December 10, 2019
उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि 370 हटाने पर रक्तपात हो जाएगा, लेकिन वहां एक गोली भी नहीं चली. गृह मंत्री ने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
इसे भी पढ़ेंः#JharkhandElection: CRPF का आरोप, कहा- जवानों के साथ किया ‘जानवरों जैसा बर्ताव’
कांग्रेस ने 11 साल तक शेख अब्दुल्ला को जेल में रखा
उन्होंने कहा कि जब स्थानीय प्रशासन को लगेगा कि नेताओं को रिहा करने का उचित समय है तो इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. केंद्र किसी तरह का दखल नहीं देगा.
Amit Shah:We don’t want to keep them even a day extra in jail,when administration thinks its right time,political leaders will be released.Farooq Abdullah’s father was kept in jail for 11 years by Congress,we dont want to follow them,as soon as admin decides,they will be released pic.twitter.com/PTKePOEn7x
— ANI (@ANI) December 10, 2019
साथ ही कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं को एक दिन भी हिरासत में रखा जाये. कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला को 11 सालों तक जेल में बंद रखा, बीजेपी ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती. लेकिन इस पर निर्णय स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया जायेगा.
दरअसल, चौधरी ने सवाल किया था कि जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और दूसरे नेताओं को कब रिहा किया जाएगा तथा क्या वहां राजनीति गतिविधि बहाल है?
इससे पहले गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर गलत प्रचार कर रहा है, लेकिन सरकार वहां स्थिति सामान्य बनाए रखने को प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ेंः#CitizenshipAmendmentBill: अमेरिकी आयोग ने की गृहमंत्री अमित शाह पर बैन लगाने की मांग