
Kolkata: तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात नवम्बर को होने वाली विधायकों की बैठक में भाजपा नेता और तृणमूल विधायक शोभन चटर्जी को बुलावा भेजा है. मंगलवार को उन्हें पार्टी दफ्तर से आमंत्रण भेजा गया है. जिसमें गुरुवार को तृणमूल भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए शोभन चटर्जी को बुलाया गया है. दरअसल इसी साल 14 अगस्त को दिल्ली जाकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी. लेकिन उसके बाद से उन्होंने भाजपा से भी दूरी बनाकर रखी है. उसके पहले नवम्बर महीने में जब मुख्यमंत्री ने उनका मेयर और मंत्री का पद छीन लिया था, तब तृणमूल से दूरी बनाकर रखी थी. अब एक बार फिर ममता बनर्जी के साथ उनकी घनिष्ठता बढ़ी है.
शोभन ने भैया दूज पर भी की थी ममता से मुलाकात
हाल ही में संपन्न हुए भैया दूज के दिन वह मुख्यमंत्री के घर जा पहुंचे थे. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई थी. और अंदाजा लगाया जा रहा था कि सात नवम्बर को होने वाली बैठक में उन्हें बुलाया जायेगा. भले ही वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. शोभन चटर्जी ने अपने करीबी लोगों से बताया है कि इस बैठक में वह जरूर जायेंगे. वहीं आधिकारिक तौर पर वह तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.