
Akshay/Pravin
Ranchi: कहते हैं टिकट बंटवारे में जातीय समीकरण को खास तौर से देखा जाता है. लेकिन क्या टिकट कटने में इस समीकरण को दरकिनार कर दिया जाता है. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
इनमें से 10 सीटिंग एमएलए का टिकट कटा है. 10 में नौ टिकट ST/SC और OBC उम्मीदवारों के हैं. एक जेनरल विधायक का टिकट कटा लेकिन उनकी ही पत्नी को टिकट दे दिया गया है.
यहां गौर करने वाली बात है कि झारखंड में 44 जेनरल, 28 एसटी और 09 एससी सीट हैं. लेकिन जितने सीटिंग विधायकों का टिकट कटा उनमें से कोई भी जेनरल कास्ट की सीट नहीं है. सभी एसटी, एससी या फिर ओबीसी उम्मीदवार की सीट है.
जिन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा है उनमें से पांच ST की, तीन SC की और एक OBC उम्मीदवार की सीट है. झरिया के जेनरल विधायक संजीव सिंह जो सीटिंग एमएलए हैं उनका टिकट कटा है, लेकिन टिकट उन्हीं की पत्नी रागिनी देवी को दे दिया गया है. ऐसे में यह कहा नहीं जा सकता है कि झरिया से सीटिंग विधायक का टिकट कटा है.
जानिए किस सीट पर कटी किस कास्ट के विधायक की टिकट
बोरियो– एसटी सीट है ताला मरांडी का टिकट कटा और सूर्या हांसदा को मिला.
सिमरिया– एससी सीट है गणेश गंझू का टिकट कटा और किशुन कुमार दास को मिला.
सिंदरी– जेनरल सीट है फूलचंद मंडल का टिकट कटा वो ओबीसी कम्यूनिटी से आते हैं वहां से ओबीसी के ही इंद्रजीत महतो को टिकट मिला.
घाटशिला– एसटी सीट है यहां लक्ष्मण टुडू का टिकट काट कर लाखन मार्डी को दिया गया.
गुमला– एसटी सीट है यहां शिव शंकर उरांव का टिकट काट कर मिसिर कुजूर को टिकट दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः#JharkhandElection: जानें BJP के उन उम्मीदवारों के प्रोफाइल, जिन्हें सीटिंग MLA का टिकट काट बनाया गया प्रत्याशी
सिमडेगा– एसटी सीट है यहां विमला प्रधान की जगह सदानंद बेसरा को टिकट कटा.
मनिका– एसटी सीट है यहां हरेकृष्ण सिंह का टिकट काट कर रघुपाल सिंह को टिकट दिया गया.
छतरपुर- एससी सीट है यहां राधा कृष्ण किशोर का टिकट काट कर पुष्पा देवी को टिकट दिया गया.
चतरा – एससी सीट है यहां जय प्रकाश भोक्ता का टिकट काट कर जनार्दन पासवान को दिया गया.
झरिया– एक मात्र जेनरल विधायक संजीव सिंह का टिकट कटा. लेकिन टिकट उन्हीं की पत्नी रागिनी सिंह को दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः#JharkhandElection: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू अब आजसू के हुए