Jodhpur : नाबालिग लड़की के रेप के एक मामले में बुधवार यानि 25 अप्रैल को जोधपुर की एक अदालत आसाराम बापू पर फैसला सुनाएगी. इस फैसले के आने से पहले ही दिल्ली से लेकर जोधपुर तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पुलिस को शक है कि राम-रहीम पर आए फैसले के बाद जिस तरह उनके समर्थकों ने दिल्ली समेत कई जगहों पर उपद्रव किया था, कुछ वैसा ही इसबार भी करने की कोशिश हो सकती है. आशंका है कि यदि आसाराम दोषी ठहराए जाते हैं तो उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं. इस मामले में विवादित बाबा आसाराम के खिलाफ सुनवाई पूरी हो चुकी है. जोधपुर की अदालत में आसाराम के वकील ने बाबा के पक्ष में अपनी अंतिम दलील दाखिल की, साथ ही कोर्ट ने सभी गवाहों की सुनवाई पूरी कर ली गयी है.